बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें मानो आम हो गई है। चोरों ने अब बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया है। चोरी की यह घटना मकान के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया शहर थाना इलाके के कोठारी हॉस्पिटल के पीछे स्थित एक बंद मकान में हुई। बाइक में आए तीन चोरों ने पहले आसपास रेकी की। पड़ोसी के मकान में लाइट जलती देख पहले उस मकान के मैन गेट पर ताला लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ताकि शोर शराबा सुनकर पड़ोसी बाहर नहीं निकल सके।ताला लगाने के बाद ये चोर तसल्ली से बंद पड़े मकान का मकान का ताला तोड़कर श चोरी कर घटना को अंजाम देकर वहां से निकल जाते है। बताया जा रहा है कि जिस मकान में चोरी की घटना हुई है वह परिवार बाहर रहता है। ऐसे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि चोर यहां से क्या-क्या चोरी कर ले गए है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटैज खंगाले। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में एक जर्दे, पान-मसाला के गोदाम में भी चोरी हो चुकी है।