बीकानेर।बीकानेर: बाबूजी धीरे चलना, बड़े धोखे हैं इस राह में’ आर-पार फिल्म का यह गाना बीकानेर की सड़कों पर ये लाइन मुफीद बैठती हैं। बीकानेर शहर की सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आए दिन इन गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में जहां खारा इंडस्ट्रियल एरिया के सामने रोड पर अनियंत्रित होकर एक पशु आहार से भरी पिकअप जीप पलट गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पिक अप चालक को तो बचा लिया, लेकिनपानी में गिरने चलते पशु आहार खराब हो गया। दरअसल खारा से बीकानेर का मुख्य मार्ग में सड़क टूटने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं वाहन चालकों, पैदल राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब स्थिति के चलते चार पहिया वाहनों को बीकानेर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। महज कुछ मिनटों के सफर में काफी समय लग रहा है। जर्जर हो चुकी सड़क के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय व्यापारी संजय कोचर ने बताया कि खारा इंडस्ट्रियल एरिया से बीकानेर की तरफ जाने वाली रोड जर्जर होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्मी में धूल उड़ने के कारण और बरसात में गड्ढे में पानी जमा होने के कारण दुर्घटना बढ़ रही है।लेकिन आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद भी जिला प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा यहां से गुजर रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब पत्थर और मिट्टी का मलबा निकल आया है जिससे सड़क की स्थिति जानलेवा साबित हो रही है।