Share on WhatsApp

खाजूवाला क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा,खेतों में पानी ही पानी, देखें वीडियो

बीकानेर।रेगिस्तान में बाढ़!सुनने में भले ही अजीब सा लगे लेकिन तस्वीरें कभी भी झूठ नहीं बोलती। दूर तक फैले रेगिस्तान में जहां देखो पानी ही पानी वर्षों से अकाल की मार झेलने को अभिशप्त रेतीले और सूखे बीकानेर के सीमावर्ती गांव खाजूवाला के लोगों का पहली बार ऐसी बारिश से सामना हुआ। शाम के समय मूसलाधार बारिश ने खाजूवाला क्षेत्र को दरिया सा बना दिया। बारिश काादौर देर रात तक जारी रहा। जिस क्षेत्र में न कोई नदीं-नाला हो और बड़े-बड़े रेतीले टीले हो वहां इससे पहले कभी बाढ़ तो शायद ही कभी आई।मानसून की मेहरबानी से इस बार राजस्थान में एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां इस वर्ष बारिश न हुई हो।पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले पर बादल इस बार जरूरत से ज्यादा मेहरबान रहा। इसके चलते यहां रेतीले धोरों में नदियां बहती देखी गईं। रेगिस्तान में बरसों बाद हुई जबर्दस्त बारिश ने लोगों को चौंका दिया है। तेज हवाओं के चलते क ई जगह नहरों में पेड़ भी गिर गए है। स्थानीय प्रशासन जेसीबी की मदद से इन पेड़ों को निकालने में जुटा है।लगातार हो रही बारिश से खाजूवाला क्षेत्र के खेतों में पानी जमा हो गया है। यह पानी अब फसलों के नुकसानदायक साबित होगा। बारिश के चलते फसलों में जड़ गलने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। खाजूवाला में बारिश के चलते क ई कच्चे, पक्के मकान गिरने के भी समाचार मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *