Share on WhatsApp

बीकानेर: बाल वाहिनी संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी, स्कूल बस,टैंपो में बच्चों को ठूंसना पड़ेगा भारी

बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज के सभागार में निजी स्कूलों और बाल वाहिनी के संचालकों के साथ पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिखे। संभागीय आयुक्त ने स्कूल संचालकों को बच्चों की सुरक्षा को नैतिक जिम्मेदारी समझकर सभी सुरक्षा नियमों की पालना करें और बाल वाहिनी के संबंध में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना संवेदनशीलता के साथ कराएं।सभी स्कूल संचालक विद्यालय परिसर के उस स्थान की निगरानी रखे, जहां पर बच्चे वाहन से उतरते और बैठते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे जागरूक रहकर बच्चों से संबंधित सुरक्षा नियमों की पालना में हो रही लापरवाही के बारे में स्कूल प्रबंधन, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग को तत्काल अवगत कराएं।उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एएसपी अमित बुडानिया, टीआई प्रदीप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर सहित जिला प्रशासन केे आला  अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *