Share on WhatsApp

बीकानेर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने किया प्राचार्य कक्ष का घेराव

बीकानेर में आज अपनी तीन सूत्री माँगो को लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष का घेराव कर धरना दिया गया,जिसमें घेराव के पश्चात उपप्राचार्य के साथ हुई वार्ता में 2 माँगों पर लिखित में सहमति बनी तथा दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र पर फीस जमा करवाने की तिथि आगे बढ़ाने का उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष से धरना समाप्त किया। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं दूर दराज़ से आने वाले छात्र छात्राओं के मूल जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन उनके फ़ॉर्म जमा नहीं कर रहा था जो कि न्यायोचित नहीं है क्योंकि देश के संविधान ने उन्हें जो आरक्षण का अधिकार दिया है उससे उन्हें वंचित रखना अनुचित है इसलिए मूल जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षित वर्ग के सभी छात्र छात्राओं के दस्तावेज़ ई मित्र की रसीद के आधार पर जमा किए जायें
कुकणा ने कहा कि महाविद्यालय में दस्तावेज़ सत्यापन व ई मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि को भी 5 दिवस आगे बढ़ाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को दस्तावेज़ सत्यापन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि किसी टीसी व सीसी के अभाव में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं के दस्तावेज़ जमा नहीं किए जा रहे थे जो अतिनिंदनीय है। उच्च शिक्षा के अधिकार से किसी भी विद्यार्थी को वंचित रखने का महाविद्यालय प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है। इसलिए मजबूरन प्राचार्य कक्ष का घेराव करना पड़ा और घेराव के पश्चात एक शपथ पत्र के आधार पर उनके दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य शुरू किया गया।
गोदारा ने कहा कि छात्रहित के इस प्रकार के निर्णय विलंब से लेना महाविद्यालय प्रशासन की छात्र छात्राओं के प्रति उदासीनता को स्पष्ट दर्शाता है
इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया लाल जाखड़,विकास परिहार,हरिराम गोदारा,दिनेश क़स्वाँ,मोतीलाल कल्ला,मोहित चारण जयपाल चौधरी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *