बीकानेर। गोस्वामी चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ और भजन संध्या कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम से जुड़े अभिमन्यु गोस्वामी ने बताया कि चौक स्थित हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर 6अप्रेल को मंदिर में 7 बजे महाआरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि महाआरती के बाद मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा भजन संध्या में बीकानेर के जाने माने कलाकार प्रेम सागर एंड पार्टी द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ भी किया जाएगा।इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।