Share on WhatsApp

बीकानेर: गर्मी से राहत के चक्कर में दो महीने में शहरवासी गटक गए 15लाख लीटर बीयर

बीकानेर। हुई महंगी बहुत शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो… शराब पर बनी यह गजल हर महफिल में शराब के चाहने वालों नाचने पर मजबूर कर देती है,लेकिन इस गजल में जिक्र की गई *महंगी बहुत ही शराब* का असर बीकानेर के सुरा प्रेमियों पर मानो न के बराबर है।गर्मी के इस मौसम में सुरा प्रेमी जमकर शराब की जाम छलका रहे हैं। जिस वजह से शराब से होने वाली आय ने पिछले सालो के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सुरा प्रेमियों नेे गर्मी की अवधि के दौरान मई से जून में रिकॉर्ड मात्रा में शराब का सेवन किया। इसमें सबसे अधिक बिक्री बीयर की हुई है। रिकार्ड तोड़ गर्मी के बीच बीकानेर वासी मई, जून में रिकार्ड 15 लाख लीटर अधिक बीयर डकार गए जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हैं। बियर की रिकॉर्ड बिक्री के बीच शराब के ठेकेदारों ओर आबकारी विभाग के बीच तनातनी भी हो रही है। शराब के ठेकेदारों ने कल आरएसबीसीएल के बीछवाल स्थित डिपो पर बीयर सप्लाई को लेकर अनियमितता को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। बियर की रिकॉर्ड खपत ने जहां बीयर की मांग और आपूर्ति को प्रभावित किया है वहीं दूसरी ओर शराब के ठेकेदार ने मई और जून के बीच हुई सप्लाई की जांच की मांग को लेकर शराब के ठेकेदारों ने आबकारी आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *