Share on WhatsApp

बीकानेर: रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, मौके पर मिले 30सिलेंडर

बीकानेर। रसद विभाग की अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। विभाग ने कार्यवाही करते हुए नत्थूसर गेट एरिया में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते हुए मांगीलाल मेघवाल की दुकान पर छापा मारकर लगभग 30 सिलेंडर जब्त किए हैं। रसद विभाग के अधिकारियों ने नत्थूसर गेट ढलान पर स्थित सूर्य मंदिर के पास एक दुकान पर छापा मारकर तीस एलपीजी सिलेंडर जब्त किए हैं। इनके साथ ही गैस भरने की मशीनें भी बरामद की हैं।रसद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कारों में सिलेंडर भरने का काम चल रहा था। यह कार्रवाई रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक संदीप व पवन सुथार के नेतृत्व में की गई। जानकारी मांगीलाल मेघवाल ने अपनी दुकान में अवैध रूप से बीस सिलेंडर रखे हुए थे। सूचना मिलने पर ये सिलेंडर जब्त कर लिए गए। इनमें अधिकांश सिलेंडर भारत पेट्रोलियम के हैं। सभी सिलेंडर फिलहाल जब्त सिलेंडर को पेड़ीवाल गैस एजेंसी के सुपुर्द किए गए हैं। विभाग को मौके पर दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे भी बरामद किए गए हैं। अधिकांश सिलेंडर खाली थे। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यहां वाहनों में एलपीजी सिलेंडर भरने का गोरखधंधा चल रहा था। रसद विभाग ने इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। रसद विभाग द्वारा अब दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *