Share on WhatsApp

बीकानेर:सरकारी दावे फेल,सरकारी ऑफिस में चल रहा दलाली का खेल, देखें वीडियो

 

बीकानेर।एक और गहलोत सरकार गुड गवर्नेंस का वादा करती है तो वहीं बीकानेर के सरकारी विभागों में दलाल सिस्टम को पलीता लगा रहे है। सरकारी अफसरों की छत्र छाया में दलाल फल फूल रहे हैं तो वहीं आम आदमी की जेब कटती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है निर्वाचन विभाग के पंजीयन कार्यालय में जहां एक फरियादी से दलाल ने 8 रुपए के काम के बदले 500 रुपए की मांग कर डाली। जब दलाल को मीडिया के कैमरे का आभास हुआ तो वो अपनी साइकिल लेकर दौड़ पड़ा। वहीं रोकने पर मीडिया कर्मियों के कैमरा तक छीनने लग गया। सर्वोदय बस्ती निवासी पीड़ित पुनीत ढाल वोटर लिस्ट की कॉपी लेने निर्वाचन विभाग के पंजीयन कार्यालय गया था। जहां उसका सामना एक दलाल से हो गया। सलीम नाम के दलाल ने काम करवाने के लिए पीड़ित से 500 रुपए की डिमांड कर डाली। इसकी शिकायत पीड़ित ने अफसरों से की तो उसे दलाल से ही फिर से संपर्क साधने को कहा गया। घटना की जानकारी एडीएम सिटी को दी गई तो पंकज शर्मा ने दलालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *