Share on WhatsApp

बीकानेर: डीएसटी जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 30 लाख एमडी के साथ सप्लायर को दबोचा

बीकानेर । जिला पुलिस,डीएसटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मूर्ति सर्किल के पास बाइक सवार एक युवक को 30 लाख रुपए की एमडी के साथ पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक से 100 ग्राम एमडी बरामद हुई है।शहर में लंबे समय से खतरनाक।नशा एमडी की खरीद-फरोख्त होने की जानकारी डीएसटी को मिल रही थी। डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण और कांस्टेबल अब्दुल सत्तार ने एमडी सप्लायर और खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में सूचना जुटाई। इस पर डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, हवलदार कानदान, लखविंदर के साथ व्यास कालोनी थाना पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चूरू में राजगढ़ निवासी शकील के व्यास कॉलोनी में एमडी लेकर पहुंचने वाला है। डीएसटी के सहयोग से व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मूर्ति सर्किल के पास बाइक पर सवार शकील को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम एमडी बरामद हो गई जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए है। अभियुक्तों से पूछताछ सामने आया है कि जामसर निवासी।उसका मौसेरा भाई मकसूद शाह, भुट्टों का बास निवासी लक्की भुट्टा और शकील मिलकर बीकानेर में एमडी सप्लाई का काम करते हैं । ये लोग मध्यप्रदेश से एमडी लेकर आते हैं और बीकानेर में दो से तीन हजार रुपए की एक ग्राम की पुड़िया बनाकर व्यास कॉलोनी, भुट्टों का बास, मुक्ताप्रसाद नगर सहित शहर

के अनेक जगहों पर सप्लाई करते हैं। व्यास कॉलोनी एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया है जिसकी जांच सदर एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल करेंगे। मकसूद और लक्की फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। व्यास कालोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि एमडी सप्लाई के सरगनाओं को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *