Share on WhatsApp

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने सिने अभिनेता दिलीप कुमार के इंतकाल पर शोक जताया

जयपुर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित देश के महान सिने अभिनेता  दिलीप कुमार के इंतकाल पर गहरा शोक जताया है। डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे महान और सफलतम अभिनेताओं में शुमार  दिलीप कुमार ने दशकों तक दिल को छू लेने वाली अदाकारी से सुनहले पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे संजीदगी से भरपूर दिलकश और बेजोड़ अभिनय के सरताज थे। दिलीप साहब ने अनगिनत कामयाब फिल्मों में संवाद की अदायगी से लेकर भावों के सम्प्रेषण तक अदाकारी के हर मुकाम पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने रजत पट पर अपनी भूमिकाओं से देश के जनमानस के दिलों पर राज किया और अभिनेताओं की कई पीढ़ियों को मुतास्सिर किया। उनके निधन से भारतीय सिने जगत में एक युग का अवसान हो गया है।कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम अता करने तथा गमजदां परिजनों एवं उनके करोड़ों चाहने वाले को सब्र देने की दुआ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *