Share on WhatsApp

रेल ब्लॉक मिलते ही शुरू होगा रानी बाजार अंडर ब्रिज का कार्य,जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने किया मौका मुआयना

बीकानेर। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को रानी बाजार स्थित रेलवे अण्डर ब्रिज की प्रगति और क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर विकास न्यास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ रहे।
जिला कलक्टर ने रानी बाजार रेलवे फाटक पर स्वीकृत रेल अण्डर ब्रिज के संबंध में यूआईटी सचिव से अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यूआईटी अधिकारी, रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर, अण्डर ब्रिज के लिए रेल ब्लॉक लेने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों से जाना कि रेल ब्लॉक लेने के बाद कितने समय में अंडरब्रिज के ब्लॉक लगा दिए जाएंगे?
न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया गया कि न्यास द्वारा रेल प्रशासन को पत्र भेजकर दो आठ आठ घंटे के हिसाब से दो टुकड़ों में रेल ब्लॉक मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इस अण्डर ब्रिज पर 4 रेलवे लाईन हैं। पहले रेल ब्लॉक के दौरान दो रेल लाइन के नीचे ब्रिज का कार्य होगा। इस कार्य की शुरूआत अम्बेडकर सर्किल की ओर से की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर विकास न्यास इस कार्य पर 546 लाख रुपये खर्च करेगा। नगर विकास न्यास ने अण्डर ब्रिज तैयार से संबंधित पूरी तैयारी कर ली है। अण्डर ब्रिज के लिए ब्लॉक, 12 एल टाइप रिटर्निंग वॉल और अण्डर स्लैब तैयार कर लिए गए हैं।
सहायक अभियंता उस्मान ने बताया कि रेल ब्लॉक मिलते ही दो रेलवे लाइन के नीचे अण्डर ब्रिज का कार्य 8 घण्टे में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 8-8 घन्टे के दो रेल ब्लॉक मांगे गए हैं। अण्डर ब्रिज पर आने-जाने का रास्ता रखा गया है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सड़कों के पेचवर्क की प्रगति जानी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता ने बताया कि 8 सड़कों का पेचवर्क कार्य पूरा कर लिया गया हैं। इन सड़कों का डामरीकरण 6 सितंबर से कार्य शुरू किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *