शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा। जिससे आमजन को बड़ा नुकसान हो रहा है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। बाइक चोरी का ताजा मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के पाबूबारी के अंदर, पारीक चौक से सामने आया है। जहां चोर दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी बाइक चोरी कर ले गया। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसमें एक युवक बाइक चोरी कर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। परिवादी हितेश सोनी ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 27 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे उसकी बाइक आरजे 07 एसएक्स 6930 घर के सामने खड़ी थी। इस दौरान एक व्यक्ति आया जिसने बाइक का लॉक तोड़ा और चला गया। उसके बाद दूसरा व्यक्ति आया जो बाइक चोरी कर ले गया। बाइक चोरी की पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।