बीकानेर पूरा प्रदेश फाग की मस्ती में डूब चुका है। बीकानेर में भी लोग होली के रंग और उमंग में घुले नजर आए। वहीं जिले में होली पर धरणीधर खेल मैदान में आयोजित फागणिया फुटबॉल ग्राउंड पर कलाकारों ने नेताओं का स्वांग रचाकर फुटबॉल मैच खेला। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी।बीकानेर में रविवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर फुटबॉल मैच खेला। नेताओं का स्वांग कर रहे कलाकारों को देख दर्शक आश्चर्यचकित थे। यह मैच पिछले 26
सालों से होली के अवसर पर खेला जा रहा है। जिसमें राजनीति, खेल, फिल्म से जुड़ी हस्तियों के रूप धरकर कलाकार मैदान में फुटबॉल खेलते हैं। मैदान पर खेले गए मैच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गौतम अडानी बागेश्वर बाबा आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण शंकर भगवान हनुमान जी श्री कृष्ण भगवान देवी देवता तथा राक्षस के रूप धरे खिलाड़ी मैदान पर नजर आए। इस मैच मैं देव स्वरूप किरदार भी मैदान भी मैदान में नजर आए। मैच का उद्घाटन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की फाल्गुनी मस्ती को इस तरह के आयोजन और मस्त बना देते हैं।