बीकानेर : नया शहर थाना इलाके वैद्य मघाराम कालोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है जहाँ आज बीकानेर में ज़िला कलेक्ट्रेट पर परिजनों ने मामले में कार्यवाही नहीं करने के आरोप के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया 17 अप्रैल को हुए इस मामले में पीहर पक्ष ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया था इसको लेकर मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शन कर रहे विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि मनीषा सोनी की शादी 2021 में सोनू नाम के युवक से हुई थी । विवाह के बाद से ही ससुराल वाले मनीषा को आए दिन परेशान किया करते थे ससुराल वालों का कहना है कि मनीषा को करंट लग गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई वहीं पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनीषा को करंट नहीं आया बल्कि उसके हाथ पर संदिग्ध निशान मिले हैं। मनीषा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया हैं।वहीं आज प्रदर्शन करते हुए गिरफ़्तारी की माँग की ।