Share on WhatsApp

बीकानेर स्थापना दिवस पर गरीब बच्चे भी ले सकेंगे पतंगबाजी का आनंद

बीकानेर। नगर स्थापना दिवस पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महावीर रांका द्वारा दलित, शोषित और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए पतंगों का वितरण आज सर्किट हाउस के पास खेरपुर भवन मैं किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि केवल आर्थिक अभावों के कारण यदि कोई बच्चा कोई त्यौहार नहीं मना पाता है तो समाज के सभी संपन्न लोगों का दायित्व है कि हम उनके बीच जाकर वह त्यौहार मनाएं। इस अवसर पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक महावीर रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष पतंग वितरण किया जाता है। दो वर्षो से कोरोना के चलते यह कार्यक्रम नही हो पाया था,लेकिन इस बार 40 हजार पतंगों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान ओम राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, कमल आचार्य, चंद्रशेखर गहलोत, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, दिनेश महात्मा, पवन महनोत, आदर्श शर्मा, विष्णुप्रकाश तंवर, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, शंभु गहलोत, शंकरसिंह राजपुरोहित, जगदीश मोदी, मधुसूदन शर्मा, जमनलाल गजरा, नरेश जोशी, आनन्द सोनी, घनश्याम रामावत, तोलचन्द जोशी, भगवतीप्रसाद गौड़, गिरिराज सिंह भाटी, गौरीशंकर देवड़ा, रमेश सैनी, नवरतन सिंह सिसोदिया, मघाराम सियाग, राजेन्द्र व्यास, महेन्द्र सिंह, टेकचन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *