Share on WhatsApp

मेलों के दौरान सुनिश्चित करें आवश्यक व्यवस्थाएं : संभागीय आयुक्त

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बीकानेर संभाग के चारों जिलों में भरने वाले मेलों के आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगश यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी मौजूद रहे।

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि पैदल यात्रा सुगम एवं यातायात व्यवस्था रहे, इसके मद्देनजर प्रस्तावित मार्ग के उपयुक्त स्थलों पर बैरीकेट्स लगाये जाएं। यात्रा के दौरान लगने वाले भण्डारों की अनुमति पश्चात सडक से 50 मीटर दूर लगाने हेतु स्थान चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि डीजे की ध्वनि सीमा निर्धारित की जाए तथा उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की करें।

संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर हैल्पलाईन नम्बर प्रदर्शित किए जाए तथा ड्रोन से निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग एवं मेला स्थल पर सार्वजनिक प्रकाश की समुचित व्यवस्था करें तथा दर्शन स्थल के आस-पास पेयजल व्यवस्था, छाया तथा भीड के नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेला मार्ग एवं मेला स्थल पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मियों के ड्यूटी आदेश जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किए जाएं तथा निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार अस्थाई वॉचटॉवर बनाये जायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मेला स्थल पर एम्बूलेन्स एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार हैल्पडेस्क की स्थापना की जावें। उल्लेखनीय है कि बीकानेर संभाग में शनिवार को पुनरासर मेले के बाद देशनोक में नवरात्रा मेला, सालासर में हनुमान जंयती का मेला तथा मुकाम में मुकाम मेले का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *