Share on WhatsApp

स्वास्थ्य विभाग ने हर्षोल्लास से मनाया 75:वां स्वतंत्रता दिवस,उत्कृष्ट कार्य के लिए 50 कर्मचारी सम्मानित

बीकानेर। 75वां स्वाधीनता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास और नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद पंवार ने प्रतिदिन एक कार्य देश सेवा में देश को समर्पित करने का संकल्प दिलाया। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डॉ संदीप अग्रवाल, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता व डॉ अनिल वर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निरोगी राजस्थान स्वप्न को साकर करने में विशिष्ट योगदान देने वाले 50 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ. नवल किशोर गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। सहयोग विजय सांखला व दाऊलाल ओझा का रहा।

*डॉ नवल किशोर गुप्ता राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित*
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिले को राज्य भर में लगातर पहले पायदान पर बनाए रखने तथा अधिकाधिक आमजन को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाने को लेकर जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाले विशेष समारोह के दौरान डॉ गुप्ता को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य भवन में आयोजित समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ गुप्ता को बधाई प्रेषित की गई। इसी प्रकार जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग के 4 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए फार्मासिस्ट अमित व्यास, नर्सिंग ऑफिसर विजय सांखला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी केदार बोरा व पप्पू लाल को करणी सिंह स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *