 
 
 
बीकानेर।राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल बीकानेर पहुंचे। बेनीवाल का 5 दिन में ये दूसरी बार बीकानेर दौरा है जहां आरएलपी मुखिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान बेनीवाल गहलोत सरकार पर भी जमकर बरसे। बेनीवाल ने कहा कि सीकर में दिनदहाड़े एक बच्चे का अपहरण हो जाता है वही प्रदेश मैं कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है तो दूसरी ओर सरकार कभी होटलों में तो कभी रिसोर्ट में खुद को बचाने की कोशिशों में जुटी हुई है। नागौर सांसद ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर भी इशारों ही इशारों में निशाना साधा उन्होंने कहा कि आज बीकानेर में मंत्री के रिश्तेदार बजरी की अवैध रॉयल्टी वसूलने में व्यस्त हैं। बेनीवाल ने कहा कि एक और अशोक गहलोत खुद की कुर्सी बचाना चाहते हैं वहीं सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की लालसा पाले हुए हैं और इन दोनों की ही कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश का बेड़ा गर्क हो रहा है।
 
                                         
                                         
                                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                