उदयपुर में कन्हैया लाल के घटनाक्रम के बाद बीकानेर जिले में सर तन से जुदा करने का मामला सामने आया है बीकानेर शहर के कोतवाली पुलिस थाने में सर तन से जुदा करने का मामला दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र शीतला गेट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में दो लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया है पीड़ित के अनुसार दो लोगों ने उससे मारपीट की थी और साथ ही धमकी दी थी कि वह उसके सिर को काट कर लटका देंगे थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार प्रथम दृश्य यह मामला जमीन विवाद का सामने आया है हालांकि पीड़ित पक्ष के अनुसार 2 लोगों पर नामजद मामला दर्ज करवाया गया है वही फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं तो दूसरी ओर उदयपुर के घटनाक्रम को लेकर पुलिस इस मामले को गंभीरता से भी लेती हुई दिखाई दे रहे हैं।घटना 29 सितंबर की सुथारों की बड़ी गुवाड़ में होना बताया गया है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।