Share on WhatsApp

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो दिवसीय बीकानेर दौरा: गहलोत पर जमकर बरसीं, कहा कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश का विकास रुका

बीकानेर।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से बीकानेर के देशणोक पहुंची। हेलीपैड पर उतरते ही बीजेपी नेताओं ने राजे का गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं सभास्थल पर बीकानेर से बीजेपी के बड़े नेताओ की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। देशणोक पहुंचने पर राजे ने सबसे पहले करनी मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर से राजे सीधे कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम पहुंचीं । इस दौरान कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए राजे ने गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन गहलोत सरकार ने जनता से विश्वासघात किया। आज सीएम की कुर्सी की लड़ाई के चलते प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े है। राजे ने इशारों इशारों में कहा की सब्र का फल मीठा होता है। जीवन में कोई चीज आसानी से नहीं मिलती उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पूर्व सीएम ने कहा की जल्द ही प्रदेश में अब समय बदलने वाला है । हालांकि राजे के कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की गैर मौजूदगी चर्चा का खासा विषय बनी रही। वहीं एक बार फिर से बीजेपी में भी गुट बाजी साफ तौर से दिखाई पड़ती नजर आ रही है।हालांकि कार्यक्रम के दौरान राजे समर्थक पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, राजपाल सिंह शेखावत, यूनुस खान, देवी सिंह भाटी, अशोक परनामी पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *