Share on WhatsApp

पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध -डा अंजू बाला

बीकानेर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डॉ अंजू बाला ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के किसी व्यक्ति के साथ यदि अन्याय हुआ तो उसे न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाए।
डॉ अंजू बाला ने सोमवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग स्तरीय बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार होने की स्थिति में स्पष्ट संदेश जाए कि ऐसी किसी भी गतिविधि पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित लोगों को न्याय मिले और ऐसे प्रकरणों में तुरंत प्रभावी कार्यवाही हो ताकि ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
डॉ अंजू बाला ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए इस वर्ग के उत्थान के लिए काम करें । छोटी-छोटी समस्याएं जिला स्तर पर ही सुलझ जाए यह सुनिश्चित किया जाए। आयोग पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है । यदि पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं होगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बीकानेर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे सुरक्षा सखी कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी को समान समझते हुए बराबरी के अवसर देने की मानसिकता विकसित की जाए।
*जिलेवार प्रकरणों की समीक्षा*
डॉ अंजू बाला ने संभाग के विभिन्न जिलों से आयोग स्तर पर प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कमीशन की तरफ से किसी प्रकरण में नोटिस आता है तो अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए गंभीरता से जवाब प्रस्तुत करें । कई प्रकरणों में यह पाया गया है कि लापरवाही के चलते परिवादी संतुष्ट नहीं हुए हैं ऐसे में परिवादी को मजबूरन आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ता है । समाज में समरसता और समानता जैसे मूल्य स्थापित करने के लिए भयमुक्त परिस्थितियों का निर्माण होना आवश्यक है। इस वातावरण निर्माण में सरकारी अधिकारियों की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को सही समय पर उचित मुआवजा दिया जाना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तर पर जनसुनवाई कर इनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है। आईजी पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश ने कहा कि वंचित व कमजोर वर्ग की शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए प्राथमिकता से निस्तारण किया जाता है। उन्होंने बताया कि गैर सरकारी संगठनों और अन्य वर्ग का सहयोग लेकर कानून संगत कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिले में निस्तारित किए गए प्रकरणों की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि सुरक्षा सखी, आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बनाए गए आवासों की जानकारी दी ।
*स्वरोजगार ऋण योजनाओं का मिले लाभ*
डॉ अंजू बाला ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण करने के लिए विशेष शिविर लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। इस वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए बैंकों से ऋण दिलवाना सुनिश्चित करें। डॉ अंजू बाला ने सीवर लाइन और सेप्टिक टैंक आदि की मैनुअल सफाई ना हो यह सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग निदेशक एस के सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक वीसी से जुड़े तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*किया गया अभिनंदन*
इससे पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला का सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने मुलाकात कर अभिनंदन किया। आयोग सदस्या ने जनसुनवाई कर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *