Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस प्रताड़ना से मजबूर युवक, सोशल मीडिया पर बाय बाय कर आत्महत्या को निकला

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील में दो दिन पहले दो लडक़ों को पुलिस ने शराब के ठेके को बंद करवाने की शिकायत उच्च अधिकारियों को देने से नाराज लूण्करनसर एसएचओ सुमन पडि़हार व कांस्टेबलों ने दो लडक़ों के साथ जमकर मारपीट करने का मामला अब गरमा गया है। मारपीट में प्रताड़ित युवक आज अपने घर से आत्महत्या करने के लिए निकला परिजनों की शिकायत के बाद युवक को राजियासर की आरडी 330 के पास से लूणकरणसर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। युवक अनिल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाय-बाय लिखकर गायब हो गया। परिजनों व दोस्तों की इसकी जानकारी लूणकरण थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई और लडक़े अनिल के नंबर ट्रेस करवाया तो मोबाइल लूणकरनसर के तहसील के महाजन के पास अर्जुनसर के पास निकली लूणकरनरसर पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी महाजन पुलिस को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नंबर ट्रेस कर लडक़े को खोजने निकली तो लडक़ा अर्जुनसर के पास 330 आरडी नहर के पास मिला। युवक युवक अनिल रोज बताया कि वह पुलिस प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान है और उसने आत्या करने का मन बना दिया है युवक ने बताया कि। पहले पुलिस ने उसको बिना वजह पीटा बाद में उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद अभी तक दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से मानसिक परेशान हो गया हूं इसलिए मरना चाहता हूं। युवक के परिजनों व पुलिस व दोस्तों ने समझाबुझाकर युवक को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *