Share on WhatsApp

बीकानेर: एकीकृत बेरोजगार महासंघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

बीकानेर।एकीकृत बेरोजगार महासंघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में बेरोजगारों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक वार्ता भी की। एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के बेरोजगार युवा 2023 में कई नेताओं को बेरोजगार कर देंगे। उपेन यादव सोमवार को बीकानेर शिक्षा निदेशालय में रीट भर्ती के विस्तृत सिलेबस को जारी करने के लिए और विशेष शिक्षकों के पद बढ़ाने और रिपोर्ट को सीएमओ भिजवाने की मांग को लेकर बीकानेर आए थे।इसके साथ ही वह रीट शिक्षक भर्ती के तमाम पदों की सूची निकालने सहित अन्य मांग को लेकर शिक्षा निदेशक से महासंघ के पदाधिकारियों ने वार्ता भी की । इस दौरान उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के जिम्मेदार लोगों ने उनसे कई बार बेरोजगारों के मुद्दों को लेकर समझौता किया है लेकिन आज तक उनकी मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लखनऊ में प्रियंका गांधी से मिलकर हुई बातचीत हो या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के बाद उनकी मांगो पर सहमति बनी हो लेकिन आज तक महासंघ की मांगो पर कोई विचार नहीं हुआ है यदि समय रहते सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो 2023 विधानसभा चुनाव में पूरे राजस्थान में एकीकृत बेरोजगार महासंघ 200 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी और इन नेताओं के खिलाफ ताल ठोंक कर उन्हें चुनाव में हराकर बेरोजगार करने का प्रयास करेगी।उपेन यादव ने कहा कि आने वाले चुनावों में युवा जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं करेगा बल्कि अपने हक हकूक को लेने के लिए मतदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *