Share on WhatsApp

बीकानेर: ट्रोमा सेंटर इंचार्ज और नर्सिंग स्टाफ आमने-सामने, जानें आखिर क्‍याेें बरपा है हंगामा

बीकानेर । चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज एवं नर्सिंग स्टाफ के बीच तनातनी बढ़ गई है। ट्रोमा सेंटर इंचार्ज के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए ट्रोमा सेंटर के नर्सिंग स्टाफ ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल विवाद की वजह ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में दवाइयों के स्टोर सहित एक कमरे को खाली करवाना बताया जा रहा है। इसके विरोध में नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर ट्रॉमा सेंटर में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई ने बताया कि ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में स्टोर रूम ,एक कमरा जहां पर नर्सिंग स्टाफ आराम करता है उसको खाली करने के आदेश जारी किए हैं जो की समझ से परे हैं। नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉक्टर बी एल खाजोटिया का रवैया मनमानी वाला है। हमने कई बार इस बाबत ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज को अपनी आपत्ति जताई थी उसके बावजूद भी वह अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं। ऐसे में आज सभी नर्सिंग कर्मियों ने अपना विरोध जताया है। कड़वा सच यह भी है कि इंचार्ज और नर्सिंग स्टाफ के बीच तनातनी भरे माहौल से विभागीय कार्यप्रणाली पर कुछ असर हो या नहीं हो। इतना तय है कि मरीज के लिए यह विवाद कष्टदायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *