Share on WhatsApp

बीकानेर: बकाया प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण: डीजीपी लाठर

बीकानेर।राजस्थान पुलिस डीजीपी एम.एल.लाठर दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर है। सोमवार सुबह लाठर ने सदर पुलिस थाना परिसर से पुलिस की तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले यहां लाठर ने जिले के अधिकारियों ली। बैठक का मुख्य बिंदु यही था कि बकाया प्रकरणों का सभी अधिकारी जल्द निस्तारण करें ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने जाली नोट प्रकरण की कार्रवाई को बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि पहले सीमा पार से नकली नोट की सप्लाई होती थी लेकिन अब स्थानीय नागरिक ही ऐसे कृत्य कर रहे हैं जिसका भंडाफोड़ कर जिला पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। साथ ही डीजीपी लाठर ने अवैध नशा, हार्डकोर व एचएस अपराधियों सहित भारत-पाक सीमा सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी। दरअसल, डीजीपी लाठर पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में दीक्षांत समारोह में शिरकत करने बीकानेर आए हैं। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल भी मौजूद रहे।इस दौरान आईजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *