Share on WhatsApp

बीकानेर: पानी का अवैध कनेक्शन काटने गई जलदाय विभाग की टीम से अभद्रता,पुलिस बुलानी पड़ी

बीकानेर। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन काटने गई विभाग की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों को लोगों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी। जानकारी के अनुसार जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी बल्लभ गार्डन इलाके में अवेध कनेक्शन काटने गई थी, कनेक्शन काटने गई टीम को मोहल्ले वासियों ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया। इसके बाद जलदाय विभाग की टीम ने जेएनवीसी थाने में इसकी सूचना दी इसके बाद इलाके में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पानी का कनेक्शन काटे जा सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग की टीम बल्लभ गार्डन इलाके में अवैध जल कनेक्शन काटने पहुंची थी इस इलाके में अवैध जल कनेक्शन की भरमार है। इस कारण यहां आए दिन पेयजल की समस्या बनी रहती है। ऐसे में जब विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची तो मोहल्ले वासियों ने टीम को घेर कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बढ़ते विरोध को देखकर विभाग कर्मियों ने इसकी सूचना जेएनवीसी थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में इन अवैध कनेक्शन को काटा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *