बीकानेर । लोकसभा चुनावो के मद्देनजर चल रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पंजाब से लाई जा रही लगभग 34 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब को बरामद की हैं। इस शराब को कम्बलों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है, जैसे ही ट्रक हदां थाना इलाके के नोखडा नाके पर पहुंचा तो पुलिस ने ट्रक को रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो पाया कि ट्रक में कंबल लदे हैं। फिर कम्बल हटाकर देखा गया तो नीचे शराब की पेटियां लदी थीं।ट्रक में अलग-अलग ब्रांड की कुल 239 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपये आंकी गई है।