Share on WhatsApp

बीकानेर:पुलिस कर्मियों ने आज मनाई होली ,पुलिस थानों में खूब उड़ी अबीर गुलाल

बीकानेर।होली के त्योहार पर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रही। ऐसे में शहर की शांति व्यवस्था की बागडोर संभालने के चलते पुलिस जवान मंगलवार को होली नहीं खेल पाए थे। इसलिए बीकानेर में पुलिस जवानों ने अलग-अलग थानों में शनिवार को जमकर होली खेली। सदर, कोटगेट, गंगाशहर, ट्रेफिक थाने सहित जिले के ग्रामीण इलाकों पुलिस थानों में होली का आयोजन किया गया । बैंड और डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी।इस बार पुलिस लाइन में भी पुलिस के जवानों ने साथी जवानों के खूब अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई । दोपहर बाद आयोजित हुए होली के इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है। हम सबने आज होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाया और शहर में आपसी भाईचारे की कामना की। इस दौरान पुलिसकर्मी ने डीजे की धुन मे थिरकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *