Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस -एनएसयूआई कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, पुलिस ने भांजी लाठियां,कई कार्यकर्ता हुए घायल

बीकानेर । जिला कलेक्ट्रेट पर अग्निवीर भर्ती, किसानों को फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में सभी एनएसयूआई के छात्र गांधी पार्क में एकत्रित हुए। गांधी पार्क में सभा करने के बाद में कलेक्टर की तरफ कूच करने लगे। रैली को कलेक्ट्रेट से पहले रोक दिया गया। इसका
एनएसयूआई छात्रों ने विरोध किया। कुछ छात्रों ने पुलिस आर ए सी के जवानों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी । इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर छात्रों को तितर बितर कर दिया। लाठी चार्ज , भगदड़ में लगभग आधा दर्जन विद्यार्थियों के चोटे आई है। लाठी चार्ज में डूंगर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष हरि राम गोदारा के सिर में गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के भी चोटें आई हैं। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि हम अपनी मांगों का ज्ञापन देने शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे। पुलिस ने निहत्थे छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। एक हफ्ते यह दूसरा मौका है जब निहत्थे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है । इससे लगता है कि भाजपा डरी हुई है।आगामी लोकसभा चुनावों में देश का युवा भाजपा को अपने वोट से सबक सिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *