Share on WhatsApp

बीकानेर: करोड़ों की लागत से बना पीकू वार्ड नहीं झेल पाया बारिश, वार्ड की छत से टपक रहा पानी, बीमार बच्चों को किया ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट

बीकानेर। शहर में हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश ने शहर में कई जगह परेशानी खड़ी कर दी। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के बच्चा हॉस्पिटल में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार आईसीयू की छत बुधवार देर रात हुई बारिश नहीं झेल पाई। अस्पताल के पीकू आइसीयू वार्ड में बेड पर भर्ती बच्चों के ऊपर छत से पानी गिरने लगा। आनन-फानन में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बीमार बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

कुछ ही देर में बीमार बच्चों को परिजन और वेंटीलेटर को नर्सिंग स्टाफ लेकर हॉस्पिटल की निचली मंजिल पर पहुंचे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मरीजो के परिजन डर गए। इससे पहले डॉक्टरों के भी पसीने छूट गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा। आईसीयू सेकंड फ्लोर पर है, जबकि बच्चों को फ़र्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। ऐसे में परिजन और मेडिकल स्टाफ देर रात तक परेशान होता रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *