Share on WhatsApp

बीकानेर: एक महीने में दूसरी बार गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची एनआईए की टीम

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। एनआईऐ की टीम ने एक महीने में दूसरी बार लूणकरनसर के कर्पूरीसर स्थित रोहित गोदारा के घर पहुंची है, जहां उसके मां-बाप से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में सख्ती के साथ छानबीन हो रही है। जानकारी के अनुसार एनआईऐ की टीम शनिवार को बीकानेर पहुंची है। ये टीम लूणकरनसर के कर्पूरीसर में एक बीएचएम स्थित रोहित के घर सुबह सवेरे ही पहुंच गई। रोहित के घर पर उस समय उसके मां-बाप के अलावा कुछ और रिश्तेदार थे। सभी को वहीं रोककर पूछताछ की गई।रोहित के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला एनआईए ने दर्ज किया था। इस फर्जी पासपोर्ट के मामले में कुछ पुख्ता जानकारी पुलिस और एनआईए के हाथ लगी हैं जिसके बाद एनआईए की टीम ने रोहित गोदारा के परिजनों को नोटिस देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में उसका कोई फोन या उसके बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी हो तो इसकी सूचना पहले थाने में देनी होगी । । गैंगस्टर रोहित गोदारा पर हत्या, लूट, फिरौती जैसे कई मामले में बीकानेर में दर्ज है, वहीं राज्य के कई अन्य थानों में उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है। पुलिस रोहित गोदारा की सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *