Share on WhatsApp

बीकानेर:हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

बीकानेर।17 अगस्त, 2009 की आम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार हर माह की 17 तारीख को ‘प्रोटेस्ट डे’ मनाया जाता है। कल रविवार होने के चलते आज बीकानेर के वकीलों की ओर से न्यायालय में पैरवी नहीं की गई और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. वकीलों की मांग है कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित की जाए। बीकानेर बार एसोसिएशन के सदस्य बजरंग छींपा ने बताया कि बीकानेर में वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में थी। जिसे बाद में राजस्थान के एकीकरण के पश्चात हटा दिया गया।केंद्र सरकार की नीति के तहत न्याय सुलभ और सुगम होना चाहिए।इसी के तहत जिला न्यायालय को तहसील स्तर पर खोला जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हाईकोर्ट का भी विकेंद्रीकरण होना चाहिए।कानून मंत्री भारत सरकार ने भी इस संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। वहीं, विधि आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च न्यायालयों का विकेंद्रीकरण होना चाहिए।इसी मांग के तहत बीकानेर संभाग के सभी अधिवक्ताओं ने 125 दिनों तक हड़ताल भी रखी थी। लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणा सामने नहीं आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *