Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्यवाही आठ हजार के ईनामी बदमाश सहित चार को दबोचा, आरोपियों से अवैध हथियार बरामद

बीकानेर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पिछले कई दिनों से अवैध हथियारों के खिलाफ क ई कार्यवाही कर चुकी हैं। इसी कड़ी में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पांच अवैध पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर जारी इस अभियान में जिला पुलिस की विशेष टीम ने नयाशहर, गंगा शहर, देशनोक, शैरुणा व जसरासर थानों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुक्ता प्रसाद निवासी अनिल विश्रोई, जसरासर निवासी बजरंगलाल, बंधाडा नोखा निवासी हड़मानाराम, लालमदेसर निवासी मदनलाल व फतेहुपर सीकर निवासी कमलेश ढाका को पकड़ा है। इनमें से अनिल विश्नोई आठ हजार रुपये का इनामी अभियुक्त है। जिसे मुखबिर की सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी से पिस्टल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि अनिल ने आसाम, नागालैण्ड, चंडीगढ़, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर व श्रीगंगानगर में फरारी काटी। वहीं बजरंग लाल तर्ड से एक

हनुमान ढाका से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा मानाराम जाट से एक अवैध देशी पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किये है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि इन आरोपियों से पूछताछ में शहर में ओर अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है।पांच थानों की संयुक्त कार्यवाही में सीओ सदर शालिनी बजाज, जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह,देशनोक थानाधिकारी रुपाराम, शैरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह, जसरासर थानाधिकारी जगदीश पांढर, उप निरीक्षण गौरव, हैड कानि साईबर सैल दीपक यादव, दिलीप सिंह, महावीर, मुकेश, अब्दुल सत्तार, रोहिताश भारी, नत्थाराम, सुरेन्द्र, सागरमल, कानि गुलामनबी,देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश,तेजाराम,रामदयाल,मुखराम

महेन्द्र राम, डीआर पूनमचंद व नरेन्द्र की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *