Share on WhatsApp

बीकानेर: ट्रेफिक नियमों की अनदेखी सड़क दुघर्टनाओं का बड़ा कारण:आईजीओमप्रकाश

बीकानेर।लायन्स क्लब और पुलिस प्रशासन की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को हादसे से बचाव के लिए हेलमेट वितरित किए गए। जयपुर हल्दीराम प्याऊ पर लगाए गए कैंप में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटे ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि सड़क पर चलते हुए शहर वासियों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए‌। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट लगाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने लायंस क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की सराहना की। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना हेलमेट के गुजर रहे लोगों को फूल और हेलमेट देकर उनसे हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की शपथ दिलवाई गई । इस दौरान जयपुर रोड पर सडक हादसे वाली जगहों को चिन्हित कर वहां पर हादसे को रोकने के इंतजाम की पुख्ता व्यवस्था को लेकर रेंज आईजी ने दिशा-निर्देश दिए।सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब की ओर से 150 दोपहिया वाहनों को हेलमेट वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *