बीकानेर। प्रदेश में लॉरेंस गैंग और गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के नाम पर रंगदारी मांगने और धमकाने का सिलसिला जारी है। बीकानेर के एक वकील को गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे ने धमकाकर चार लाख रुपए की मांग की है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी पीड़ित वकील हिमांशु मिश्रा ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के एक गुर्गे ने अपने मोबाइल के वीडियो और फोटो दिखाकर कहा कि वह लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर के लिए काम करता है। चार लाख रुपए मुझे नहीं दिए तो वीडियो में जिन लोगों को मारते-काटते दिखाया है, उसी तर्ज पर तुझे ऑफिस में आकर मारेंगे। वकील ने बताया कि उसे 4 नवंबर 2022 को चौखूंटी पुलिया के पास अभय सिंह चैनपुरा नाम के आरोपी ने रोककर चार लाख रुपए की मांग की थी। उसने कहा था कि वह गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के लिए काम करता है। उसने डर के मारे किसी को नहीं बताया और उसके बताए बैंक खाते में चालीस हजार रुपए डाल दिए। अब उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। नयाशहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी इंद्रा कॉलोनी निवासी अभय सिंह चैनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी फिलहाल फरार है।