बीकानेर। व्यास कॉलोनी क्षेत्र के चार नंबर सेक्टर में आज दोपहर ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जहां पर एक निजी अस्पताल के सामने वाली गली में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। धूं-धूं कर यह ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। ट्रांसफार्मर के दुरुस्ती करण का काम किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते आसपास के क्षेत्रों में करीब एक घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ता गया जिसके चलते ट्रासफार्मर के एक फेज में आग लग गई ।