Share on WhatsApp

बीकानेर:ऊर्जा मंत्री ने रणजीतपुरा में पुलिस थाना और उप तहसील कार्यालय का किया लोकार्पण

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार को श्रीकोलायत क्षेत्र के दौर पर रहे। उन्होंने रणजीतपुरा में पुलिस थाना व उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में पुलिस चौकी को क्रमोन्नत करते हुए यहां पुलिस थाने की घोषणा की। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लग पाएगा। उन्होंने बताया कि नव स्वीकृत थाने में पुलिस के 30 जवान और थानाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके क्रियाशील होने से सीमावर्ती क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि रणजीतपुरा चौकी पूर्व में बज्जू पुलिस थाने के अधीन थी। उन्होंने बताया कि नव स्वीकृत पुलिस थाना रणजीतपुरा में बज्जू पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों के 31 गांव इसके अधीन होंगे। इनमें भूरासर, मगनवाला, मीरनवाला, करनीसर, जग्गासर, तंवरवाला, बिजेरी, भिंयावाला, डेरिया, मूसेवाला, कबरेवाला, अनेवाला, सांचू, नाईचेवाला, अखूसर, छिला कश्मीर, कांधरली, बरसलपुर, सदोलाई, केहरली, चारणवाला, गज्जेवाला, रावलोतान का बेरा, विकेंद्री, रणजीतपुरा, फतूवाला, नसुमा, गुलाम वाला, राववाला, गोकुल, दंडकला ग्राम सम्मिलित हैं।

ऊर्जा मंत्री ने पुलिस थाना के विकास के लिए 25 लाख रूपये अपने विधायक कोटे से देने की घोषणा की।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रणजीतपुरा और इसमें शामिल अन्य ग्राम पंचायतों की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस उप तहसील में रजिस्ट्री का काम शुरू हो, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राववाला में गौण मण्डी, रणजीतपुरा में अस्पताल सहित अन्य विकास कार्य ग्रामीणों की जरूरत के मुताबिक करवाने के सकारात्मक प्रयासों का विश्वास दिलाया।

*क्षेत्र को आगे बढ़ाना है*

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कभी पिछड़े क्षेत्र के रूप जाना जाने वाला श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास की इस गति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट रहकर क्षेत्र की प्रगति के संवाहक बनें। गांव के विवाद एक जाजम पर बैठकर निपटाएं। पुलिस का सहयोग करें। नशे से बचें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवा मादक पदार्थों के उपयोग से बचें, जिससे उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो सके।

ऊर्जा मंत्री ने युवाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचि ले। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पहली बार ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राज्य के ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है 30 लाख ग्रामीणों ने इस ओलंपिक में भाग लिया है। ग्रामीण ओलंपिक में राज्य स्तर पर बज्जू ग्रामीण की क्रिकेट टीम के सेमीफाईनल में पहुंचने पर मंत्री भाटी ने क्रिकेट टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का आभार जताया।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ग्रामीणों को अपराध नियंत्रण में पुलिस से सहयोग का आह्वान किया और कहा कि सभी आपस में भाईचारा रखें। सीमावर्ती क्षेत्र होने कारण मादक पदार्थों का विक्रय और भंडारण करने वालों पर नजर रखें। इसमें संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि गांव के नागरिक पुलिस विभाग की योजनाओं से जुड़ें। क्षेत्र के मौजीज लोग सीएलजी के सदस्य बनें तथा महिलाएं सुरक्षा सखी योजना से जुड़ें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चालन के समय सीट बेल्ट का उपयोग करने का आह्वान किया।

बज्जू उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने उपखण्ड क्षेत्र की राजस्व व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। उन्होंने उपतहसील की गतिविधियों के बारे बताया और कहा कि इसमें 4 गिरदावर सर्किल, 14 पटवार मण्डल, 3 पंचायत और 7 लाख 20 हजार बीघा भूमि शामिल है। इसमें 339 चक हैं।

थाना उद्घाटन के समय उन्हें गार्ड और ऑनर दिया गया। उन्होंने यहां हवन में आहूतियां दी।

इस दौरान हनुमान चौधरी, डूंगर धत्तरवाल, भागीरथ तेतरवाल, पूर्व प्रधान कोलायत गणपत राम खींचड़, नारायण खिलेरी, बज्जू सरपंच कप्तान मोहन लाल , हुकमा राम बिश्नोई ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में बज्जू प्रधान पप्पू देवी,एस डी एम कोलायत प्रदीप चाहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार बुडानिया, वृत्ताधिकारी श्रीकोलायत अरविंद कुमार बिश्नोई, नायब तहसीलदार रमण दान, रणजीतपुरा थानाधिकारी भूप सिंह सारण, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, बीकानेर तहसीलदार कुलदीप सिंह कसवां, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका,एक्स ई एन विद्युत बी आर के रंजन, रणजीतपुरा सरपंच शारदा देवी तरड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *