बीकानेर: विश्व योग दिवस पर बीकानेर में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पब्लिक पार्क के सामने योग दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई थी लेकिन देर रात हुई बारिश से व्यवस्थाएं चरमराई। लेकिन बावजूद बारिश के सैकड़ों शहरवासी योग करने जुटे तो वही प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं का दोहरा रूप भी सामने आया। बारिश के चलते बिछाई गई मैट पूरी भीग गई थी। बारिश के पानी से अधिकारियों को बचाने के लिए गद्दे बिछाए गए तो दूसरी ओर स्कूली छात्र छात्राओं को गीली मैट पर ही योग करना पड़ा।संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने संभाग और प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी । साथ ही कहा कि योग के जरिए ही निरोगी रहा जा सकता है।