बीकानेर । मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में बीएसटीसी कालेज के पीछे पार्क में पेड़ से लटककर वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसटीसी कालेज के पीछे हरिराम मंदिर के पास रहने वाले 71 वर्षीय पुखराज सुथार आज सुबह घर के सामने स्थित पार्क में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।