Share on WhatsApp

बीकानेर: चुनाव से पहले अपनो से ही घिरी कांग्रेस, हाईवे बाधित कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज,कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे से पहले कांग्रेस में आपसी खींचतान शुरू हो गई है।जिले के कोलायत में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस नेता भागीरथ सिंह फौजी के नेतृत्व में एक दिन का धरना देकर इन समस्याओं के निदान की मांग रखी। सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए धरने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से गुस्साए लोगों ने
टेचरी फांटे पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया काफी देर तक पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बावजूद भी रोड जाम कर रहे लोगों के नहीं मानने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। आपको बता दें कि क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं,सरकारी कार्यालयों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसी नेता भागीरथ फौजी के नेतृत्व में उनके समर्थको द्वारा एक दिन का धरना लगाया गया था। धरना स्थल पर देर शाम तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने टेचरी फांटे तक पैदल मार्च निकाला और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान काफी समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने नेशनल हाईवे को जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया और मार्च का नेतृत्व कर रहे फौजी सहित तीन चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस लाठीचार्ज में फौजी के कई समर्थकों को चोटे भी आई है। कोलायत राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का गृह क्षेत्र है। और कल ही भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र के 6दिवसीय दौरे पर रहेंगे ऐसे में काबिना मंत्री को उन्हीं के गृह क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *