Share on WhatsApp

बीकानेर:एसबीआई बैंक के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

बीकानेर:एसबीआई बैंक के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

बीकानेर बीकानेर। इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में लेटलतीफी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन किया। बीकानेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी और देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष बिसनाराम सिहाग की नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट के सामने इकठ्ठा हुए और एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा तक पैदल मार्च किया।इसके बाद एसबीआई के सामने नारेबाजी कर विरोध किया । इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का -मुक्की भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैंक के सामने से हटाया।कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आई और इसके जरिए सबसे ज्यादा चंदा जुटाया। कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को देने के आदेश दिए थे, जो की अभी तक भाजपा ने नहीं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इसका तोड़ निकालते हुए एसबीआई को पार्टी बनाया और एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी। कांग्रेस एसबीआई की ओर से मोहलत मांगने का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि एसबीआई भाजपा की पोल सामने आने से बचा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को विदेशों से भी चंदा मिला है। जिसका हिसाब भाजपा नहीं देना चाहती है। इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस आमने-सामने हो गए। पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *