Share on WhatsApp

बीकानेर:16 सतियों के साथ साध्वी चंदनबाला की जीवनी का होगा मंचन

बीकानेर:16 सतियों के साथ साध्वी चंदनबाला की जीवनी का होगा मंचन

बीकानेर।आत्मबल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न रत्नाकर सूरी जी महाराज के पट्टधर श्रुतभास्कर आचार्य भगवंत श्री मद्विजय धर्म धुरंधर सुरीश्वर जी महाराज की आज्ञा नुवर्तिनी एवं महतरा सुमंगला श्रीजी महाराज की शिष्या शासन प्रभाविका साध्वी सौम्यप्रभा श्री जी महाराज के चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के जरिए नर नारी बाल बालिकाओं में पूर्व संस्कृति के संस्कारों का अभियान चल रहा है उसी के अंतर्गत 5 नवंबर शनिवार की शाम 7:00 बजे कोचोरों के चौक में जैन धर्म की प्रमुख 16 सतियों के साथ महासती भगवान महावीर स्वामी जी के शासनकाल की प्रथम साध्वी चंदनबाला के संपूर्ण जीवन पर भव्यातिभव्य मंचन होने जा रहा है ।

आप देखेंगे कि पूर्वकालिन सन्नारियों ने अपने जीवन में कितने कष्ट सहन किए होंगे फिर भी कभी अपनी धर्म संस्कृति से विचलित नहीं हुई, अपने शील की रक्षा लिए प्राणों का बलिदान देने में देरी नहीं करती। ऐसी महासतियों के जीवन से परिचय पाने का एक अनूठा अवसर सभी के लिए है अवश्यमेव पधारिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *