Share on WhatsApp

बीकानेर: नोखा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार,

अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के तहत नोखा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

 

योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद और भोलाराम उनि पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में दो पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया था।

 

इस टीम ने अपने बीट क्षेत्र में छोटे स्तर पर नशा बेचने वाले व्यक्तियों, स्थानों को चिन्हित कर आसूचना संकलित कर दो अलग अलग कार्यवाई कर तीन आरोपीगण को गिरफ्तार किया है, इसमें एक आरोपी के कब्जे से 457 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व दो आरोपिरयों के कब्जे से 1.60 ग्राम स्मैक जब्त कर प्रकरण दर्ज दर्ज किए हैं।

 

ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी मय टीम ने आरोपी श्यामसुन्दर शर्मा पुत्र बंशीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 37 साल निवासी कर्मचारी कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जे से 457 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त और 3,310 रुपए बिक्री की राशि बरामद कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया। वहीं भोलाराम उनि मय टीम ने आरोपीगण (1) राधेश्याम पुत्र पुरखाराम जाति आचारी उम्र 26 साल निवासी रोड़ा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व (2) ईश्वरराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट उम्र 30 सल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जा से 1.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 19,230 रूपये बिकी राशि बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया। अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं।

 

*यह टीम रही सक्रिय*

 

आरोपियों को गिरफ्तार करने में ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, भोलाराम उनि, मुकेश उनि (प्रो), राजूराम सउनि, सुरेशसिंह सउनि बलवानसिंह हैड कानि, कैलाश बिश्नोई कानि, पवनसिंह कानि, आत्माराम कानि, गणेशाराम डीआर, अजयसिंह कानि, मूलाराम कानि पुलिस थाना नोखा आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *