Share on WhatsApp

बीकानेर से बड़ी खबर: भाजपा से निष्कासित गनी गए जेल

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित उस्मान गनी की गिरफ्तारी के बाद आज एडीएम सिटी के घर पेश किया गया जहां पर जमानती नहीं होने के चलते उन्हें जेल भेज दिया गया। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कल गश्त के दौरान उस्मान गनी ने पुलिस थाने के सामने पुलिसकर्मियों से उलझते हुए बदसलू की जिसके बाद मुक्ता प्रसाद पुलिस ने उसे धारा शांति भंग की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने दो दिन पूर्व बीकानेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 06 साल के लिए निष्कासित किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एससी,एसटी आरक्षण को लिए दिए गए बयान को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा था कि उस्मान गनी ने कहा था कि भाजपा नरेंद्र मोदी की अकेली की पार्टी नहीं है। गनी ने यहां तक कहा था कि भले ही मोदी भले ही प्रधानमंत्री है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद पार्टी ने संज्ञान लेते हुए उस्मान गनी के इस कृत्य को अनुशासन भंग मानते हुए 06 साल के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया। हालंकि पुलिस के इस कार्यवाही को सियासी पंडित इसे प्रधानमंत्री के विरोध का नतीजा देख रहे हैं।

बाइट धीरेंद्र सिंह थाना अधिकारी मुक्ता प्रसाद नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *