Share on WhatsApp

भांग कहे सो बावरो विजया कहे सो सूर के उद्घोष के साथ शुरू हुआ भांग महोत्सव

भांग कहे सो बावरो विजया कहे सो सूर के उद्घोष के साथ शुरू हुआ भांग महोत्सव

बीकानेर। भांगकहे सो बावरो, विजिया कहे सो सूर…. भांग का महिमा मण्डन करते उद्घोष के साथ पांच दिवसीय भांग महोत्सव की शुरुआत हुई। आने वाले पांच दिन में कभी फ्रूट तो कभी ड्राई फ्रूट के साथ भांग को छाना जाएगा। दरअसल होली के आते ही होली के रसियों पर होली की खुमारी सिर चढ़कर बोलने लगती है। ऐसे में होली के हुड़दंग के बीच भांग का रंग ना जमे ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं। बीकानेर में होलाष्टक लगने के बाद शहर होली के रंग में डूब गया है, जहां होली से पहले होने वाले भांग कार्यक्रम में और भगवान शिव के जय कारो के बीच होली की मस्ती में मदमस्त हो जाते हैं।होलाष्टक लगते ही होली के रसिये भांग ओर रंग में डूबे है। हर साल होली पर शहर के मोहता चौक में भांग महोत्सव का आगाज हुआ। विजया प्रेमी जमकर होली के रंग के साथ भांग का मजा उठाते हैं। सफेद कपड़े में लगभग 40 किलो भांग छानी गई, जिसमें ड्राई फ्रूट और दूध मिलाया गया, जिससे भांग बनकर तैयार हुई और होली के रसियों ने जमकर भांग का मजा लिया। यह भांग महोत्सव पांच दिन तक चलेगा। शहर में होली के रसियों पर होली की खुमारी एक सप्ताह पहले से ही चढ़ जाती है, जो होली के दिन तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *