Share on WhatsApp

आजादी का अमृत महोत्सव:मदरसों में भी शान से लहराया गया तिरंगा

बीकानेर।आजादी अमृत महोत्सव को लेकर देश के हर मजहब अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है ऐसा ही नजारा बीकानेर के पास जामसर में स्थित मदरसे में देखने को मिला जहां हिजाब पहने छात्राएं तिरंगे के सम्मान को लेकर रैली निकाली साथ ही आजादी के पर्व पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूरे बीकानेर संभाग में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगे की शान देखते ही बन रही हैं। देशभक्ति की भावना के चलते मदरसे भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए। जिले के जामसर में सरपंच सैय्यद इमरान शाह की प्रेरणा से मदरसा जमालिया चिश्तिया में पढ़ने वाली छात्राओं ने मदरसा प्रांगण में तिरंगा शान के साथ लहराया। इस दौरान वहां राष्ट्रगान भी गया गया । इस दौरान सरपंच जाम सक्षम सरपंच सैयद इमरान शाह ने बताया कि देश आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है इस अवसर पर गांव के हर घर में तिरंगा वितरित कर देश की आजादी की वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।मदरसे में समारोह आयोजित कर देश की आजादी के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने मतवालों को याद किया गया। मदरसा संचालक हाजी मोहम्मद अशरफी ने बताया कि देश आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मदरसे में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हम सब हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *