Share on WhatsApp

आजादी का अमृत महोत्सवः स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के आवास पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित,शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला रहे मौजूद

बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष के रत्ताणी चौक स्थित आवास पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी हर्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की मौजूदगी में झंडारोहण किया। शिक्षा मंत्री ने शॉल ओढाकर हर्ष का सम्मान किया तथा अधिकारियों ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सात जिलों के 12 स्वतंत्रता सेनानियों के आवास पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि गोवा मुक्ति आंदोलन में हर्ष ने स्व. मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने अनेक यात्नाएं सही। इस आंदोलन में हर्ष के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे देशभक्तों के प्रति प्रत्येक मन में श्रद्धा के भाव हों तथा आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखें, इसके मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
झंडारोहण के दौरान राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया तथा बैंड की सुमधुर स्वरलहरियों के बीच भारत माता का जयघोष होता रहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, एमजीएसयू के उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, श्रीलाल व्यास, होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र व्यास सहित स्वतंत्रता सेनानी हर्ष के परिजन तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *