Share on WhatsApp

श्रीकोलायत की 2 ग्राम पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय स्वीकृत,ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर हुई स्वीकृति

बीकानेर। श्रीकोलायत की दो ग्राम पंचायतों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय स्वीकृत किये गये है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में विज्ञान संकाय के साथ कृषि अतिरिक्त संकाय के रूप में शामिल किया गया है।निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी किए गए हैं। कृषि संकाय में अध्ययन इसी सत्र 2022-23 में प्रारम्भ करवा दिया जायेगा। इसी वर्ष से कक्षा 11 व 12 में शिक्षण प्रारम्भ किया जा सकेगा।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीकोलायत कृषि एवं पशुपालन बहुलता का क्षेत्र है इसलिए यहां कृषि संकाय का अत्यधिक महत्व है। क्षेत्र में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कृषि संकाय की निरन्तर मांग की जा रही थी, इसी के आधार पर अनुशंषा की गई। उन्होंने क्षेत्र की 2 बड़ी ग्राम पंचायतों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय प्रारम्भ करने के आदेश जारी होने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। दोनों ग्राम पंचायतों में कृषि संकाय प्रारम्भ किये जाने पर विद्यार्थियों ने उर्जा ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि श्री भाटी प्रयासों से श्रीकोलायत क्षेत्र को शिक्षा स्तर में आधारभूत सुविधाएं मिल सकी है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *