
हनुमानगढ़ जिले के किकरवाली गांव के पास आज सुबह वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर संगरिया और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी लखबीर गिल के अनुसार हेलीकॉप्टर में 5 सैनिक हैं और हेलीकॉप्टर और सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आई है और दो हेलीकॉप्टरों ने आज सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी जिसमें एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसको खेत में उतारना पड़ा। पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ से सेना के इंजीनियर रवाना हो चुके हैं और उनके आने के बाद ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा। फिलहाल संगरिया सीओ प्रतीक मील सहित संगरिया और सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात है और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है।